News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
शिक्षा मंत्री ने की अपनी सुरक्षा हटाने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस जनता का सहयोग कर रही है। मुश्किल की इस घड़ी में पुलिस स्टाफ की कमी की समस्या ना बने इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा से पुलिस को हटा लिया जाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से बात कर पुलिस सुरक्षा और एस्कॉर्ट वापस लिए जाने के लिए कहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर पुलिस की कमी है। वहां उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनका क्षेत्र से कहीं बाहर आना जाना भी नहीं है। यह भी वजह है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा और एस्कॉर्ट की जरूरत नहीं है। कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस के कार्यों को सराहाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस हमें बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।