सरकार तीन साल में संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत वादे कर चुकी पूरे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार निरंतर राज्य के विकास के लिए काम कर रही है तथा उनका लक्ष्य उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाना है। अपनी सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को राजधानी दून में आयोजित एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के संकल्प पत्र में उन्होंने जनता से जो वायदे किए थे उनमें से 70 प्रतिशत वायदों को उनकी सरकार पूरा कर चुकी है। तथा शेष बचे कुछ कामों को निपटाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी दो सालों में सरकार को क्याकृक्या करना है उसका रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन सालों में उनकी सरकार द्वारा राज्य में यूसीसी लागू करने से लेकर नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनाने तथा दंगों के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों से वसूलने और जबरन धर्मांतरण को रोकने तथा जमीनों की लूटपाट को रोकने के लिए सख्त भू कानून लाने जैसे अनेक काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास और विरासत दोनों की हिफाजत के लिए विकल्प रहित संकल्प के फार्मूले पर काम कर रही है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि हो रही है तथा विकास की अनेक परियोजनाओं पर काम जारी है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में हम लगातार विकास को जारी रखे हुए हैं। उत्तराखंड देश का पांचवा विकसित राज्य बन चुका है तथा हम एक आदर्श राज्य बनने की ओर अग्रसर है। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। लोग हाथों में मोदी और धामी की तस्वीर लगे बोर्ड लगाकर पहुंचे थे। महानगर भाजपा द्वारा आयोजित इस रोड शो में लोगों ने जमकर फूल वर्षा की। राज्य में यह कार्यक्रम मार्च के अंत तक जारी रहेगा।