News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
31 मई रविवार को आवश्यक सामग्री की दुकानें छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगीः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया जनपद में बनाये क्वारेंटीन सेन्टर में व्यवस्थाओं हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारियों द्वारा क्वारेंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर साफ-सफाई व्यवथा के साथ ही क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों के लिए शुद्ध भोजन, आवश्यक उपयोग की सामग्री, एवं छोटे बच्चों हेतु पौष्टिक आहार, जूस, फल एवं बिस्कुट उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही उक्त क्वारेंटीन सेन्टरों पर साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं भी उपलब्घ कराई गयी। इसी क्रम में कल 31 मई से सभी क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु स्वास्थ्य वर्धक काड़ा उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कल 31 मई रविवार को आवश्यक सामग्री की दुकानें (दूध, दवा, फल-सब्जी की दुकाने, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी) को छोड़कर अन्य समस्त दुकानें पूर्व आदेशों के भांति बन्द रहेंगी। कल नगर निगम देहरादून द्वारा शहरी क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा।