Uttarakhand
लाॅकडाउन के दौरान पुलिस ने एक वर्ष के बच्चे के लिये दवाईयां करायी उपलब्ध

देहरादून। दिनांक 30/03/20 की रात्रि देहरादून पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर सुभाष भट्ट नाम के व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर अवगत कराया कि उनकी पत्नी तथा 01 वर्ष का बेटा उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ प्रेम नगर क्षेत्र में रहते हैं। उनका 01 वर्ष का बेटा हार्ट का पेशेंट है, जिसे पेसमेकर लगा हुआ है। वर्तमान में लॉकडाउन का कारण वह नोएडा में फंसे हुए हैं तथा घर वापस नहीं आ पा रहे हैं। घर पर उनके बेटे की दवाइयां खत्म हो गयी हैं जो आसपास के मेडिकल स्टोरों में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उनके द्वारा जनपद पुलिस से उक्त दवाइयों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी गई। सूचना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त सूचना से तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर को अवगत कराते हुए उन्हें उक्त बच्चे के लिए दवाइयों की व्यवस्था करने हेतु बताया गया, पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क कर बच्चे की दवाइयों के संबंध में जानकारी ली गई तथा आस पास के मेडिकल स्टोरों पर उक्त दवाई उपलब्ध न होने पर तत्काल महंत इन्द्रेश अस्पताल से दवा की व्यवस्था कर रात्रि में ही उक्त दवा को उनके घर तक पहुँचाया गया, जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।