एवीबीपी ने सदस्यता अभियान शुरू करने से पूर्व पोस्टर का किया विमोचन
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग कार्यालय हरिद्वार में 11 सितंबर 2020 आगामी सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका कार्यालय पर पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें जिला संयोजक राहुल चैधरी एवं चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया।
चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान 11 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान में ऑनलाइन सदस्यता छात्र और छात्राओं को दी जाएगी जो कि निशुल्क रहेगी। जिनमें उनके डाटा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इस सदस्यता अभियान में 9 वी क्लास से ऊपर पड़ने वाले सभी छात्र इस सदस्यता को ले सकते हैं। हरिद्वार जिले का सदस्यता का लक्ष्य 10,000 है जिसमें रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, खानपुर, बहादराबाद और हरिद्वार नगर को अलग-अलग इकाइयों में बांट कर सदस्यता की रचना योजना बनाई गई है।
जिला संयोजक राहुल चैधरी ने बताया कि इन सभी कार्यों में सदस्यता प्रमुख बनाया गया है जिले और नगर का सदस्यता प्रमुख बनाए गए हैं। जिसमें विभाग सदस्यता प्रमुख मोहित चैहान, जिला सदस्यता प्रमुख राहुल चैधरी, हरिद्वार नगर के सदस्यता प्रमुख अमन कुशवाहा, बहादराबाद नगर की सदस्यता प्रमुख अमन चैहान, रुड़की के नगर संस्था प्रमुख जितेंद्र सैनी, लक्सर के नगर सदस्यता प्रमुख पारस चैधरी, भगवानपुर के सदस्यता प्रमुख अतुल सैनी , खानपुर के सदस्यता प्रमुख विनीत चैधरी रहेंगे। सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय और इंटर कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंच कर उन्हें विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।