crimeUttarakhand
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर कोरोना टैस्ट करते हुए 01 अभियुक्त का पुलिस द्वारा स्टिंग कर किया गया गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज दिनांक 21.05.2021 को कोरोना टैस्ट में तय की गयी निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य 1200 रूपये में कराते हुए और कोरोना टैस्ट के नाम पर कालाबाजारी करते हुए 01 अभियुक्त को स्टिंग कर मय कोविड टैस्ट किट के 135/ए, ओल्ड नेहरू कालोनी से समय 14:05 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली नेहरू कालोनी में धारा 188, 420 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही कल दिनांक 22.05.2021 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त:-*
राज शर्मा पुत्र श्री राजपाल शर्मा वर्तमान पता- रिस्पना नगर थाना नेहरू कालोनी, देहरादून। स्थाई पता- गाव राजा का ताजपुर, थाना कोतवाली मुरादाबाद जिला मुरादाबाद उ0प्र0। उम्र- 24 वर्ष।
*बरामदगीः-*
01 छोटा बैग जिसमें निम्न कोविड टैस्ट किट सामाग्री
1. 01 काटन बाक्स
2. 01 पैथोलाजी लैब बार कोड़,
3. 06 स्वैप स्टिक
4. मार्कर एक
5. आई0डी0 कार्ड Mr RAJ
6. 01 covid VTL
7. 01 covid VTL with semple
8. 02 EDTA VTL
9. एक मोबाईल टच स्क्रीन
10. 01 splendor मोटर साईकिल संख्या UK-07-DQ-1744
*पर्यवेक्षण अधिकारीः-*
1. श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून।
2.नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी, देहरादून।
*एस0ओ0जी0 टीमः-*
1. ऐश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
2. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून ।
3. का0 61 ललित एसओजी देहरादून।
4. का0 21 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून।