NationalNews Update
गरीब एवं असहाय लोगों को 320 खाने के पैकेट पुलिस के माध्यम से वितरित किए
देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 25 वें दिन गरीब एवं असहाय लोगों को 320 खाने के पैकेट हरिद्वार बाईपास पुलिस चैकी के माध्यम से वितरित किए गए। आज अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र असवाल, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, एवं जनसंपर्क एवं प्रचार सचिव अजय जोशी सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान मैं शरीक होने के लिए सामुदायिक भवन ब्लॉक ए में आए।
सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा की समिति द्वारा 30 मार्च से चलाए जा रहे हैं भोजन वितरित कार्यक्रम चल रहा है वह पूरे देहरादून ही नहीं अपितु समस्त उतराखंड में एक नजीर बन गया आज सरस्वती विहार विकास समिति का नाम पूरे उत्तराखंड में अपने निस्वार्थ कार्यों के लिए जाना जा रहा है हमको भी खुशी होती है कि सरस्वती विहार में अखिल गढ़वाल सभा के काफी सदस्य हैं जो अपनी भागीदारी इस अभियान में अच्छे ढंग से चला रहे हैं हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि सभा के ऐसे कर्मठ सदस्य यहां पर कार्य कर रहे हैं सभा इस अभियान में समिति के साथ है और रुपए 21000 कच्चे राशन हेतु देती है
सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने अखिल गढ़वाल सभा के समस्त पदाधिकारियों का समिति व समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से स्वागत किया और सभा के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया पंचम सिंह बिष्ट ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का युवा शक्ति वह मातृशक्ति का भी आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे युवा सुबह 6 बजे से 1 बजे दोपहर तक कड़ी मेहनत करके खाना बनवाने में सहयोग करते हैं जिसके फलस्वरूप समिति 25 दिनों से लगातार 300 से 400 पैकेट तक खाना बांट रही है अखिल गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा की अखिल गढ़वाल सभा इस संकट की घड़ी में प्रदेश के साथ है सभा ने रुपए 151000 मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिए और साथ ही सभा जहां जहां पर उसके सदस्य या पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं उनके मार्फत सभा गरीब और असहाय लोगों को कच्चे राशन के पैकेट भी उपलब्ध करा रही है वार्ड 52 के पार्षद विमल उनियाल ने सरस्वती विहार विकास समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही अखिल गढ़वाल सभा द्वारा दी गई धनराशि पर सभा का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी मंत्री सुबोध मैठानी प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला बहुगुणा कॉलोनी के अध्यक्ष दीपक रावत के अलावा सभी युवा साथी मौजूद थे।