News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

युसर्क ने राज्य के 13 जिलों में पेंटिंग एवम् स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन       

   देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा स्थापित स्मार्ट इको क्लब द्वारा नौला फाउंडेशन तथा लक्ष्य सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यूसर्क के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता राज्य के 13 जनपदों में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति  रुझान को बढ़ावा देना है तथा कोरोना महामारी के इस  समय में पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के समन्वयक तथा स्मार्ट इको क्लब परियोजना के राज्य समन्वयक डॉ राजेन्द्र सिंह  राणा द्वारा बताया गया कि  यह प्रतियोगिता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान‘ विषय पर राज्य के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही है उक्त परीक्षा हेतु कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता 1 जून से 5 जून के मध्य राज्य भर में आयोजित की जा रही है। सभी प्रतिभागी 5 जून 2020 तक अपनी पेंटिंग व स्लोगन स्मार्ट इको क्लब  की ईमेल आईडी ईमेल कर सकते हैं या 9458902168 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। डॉ राणा द्वारा बताया गया कि प्रतिभागियों के लिए यह आवश्यक है कि वे पेंटिग के उपर प्रतियोगिता का शीर्षक ‘‘पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान‘‘ स्पष्ट रूप से अंकित करे। पेंटिग अथवा स्लोगन में अपना नाम, विद्यालय का नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से अंकित करें। यह पेंटिग 1 जून से 5 जून 2020 के मध्य प्रतिभागी द्वारा स्वयं निर्मित होनी चाहिए। पेंटिग प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी अपनी पेंटिग की दो फोटो भेजे। एक फोटो आधी पेंटिग बनाते हुए की तथा दूसरी  पूर्ण पेंटिग बनने की। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे तथा इसी प्रकार प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु प्रतिभागी युसर्क की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु  जिला स्तर पर 13 जिला समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। अल्मोड़ा में जमुना प्रसाद तिवारी, बागेश्वर में दीपचंद्र जोशी, चमोली में राजेंद्र थपलियाल, चंपावत में रवि बोगाटी, देहरादून में पवन शर्मा, हरिद्वार में अजय कुमार शर्मा, नैनीताल में आशा बिष्ट, पौड़ी में महेंद्र सिंह राणा, पिथौरागढ़ में दया कृष्ण बेरी, रुद्रप्रयाग में गजेंद्र प्रसाद चंद्रवाल, टिहरी में मनीष राणा, उधमसिंहनगर में नरेंद्र सिंह रौतेला तथा उत्तरकाशी जिले में गणेश राणा को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
————————————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button