एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियत्रण समिति, देहरादून द्वारा उद्योग निदेशालय, पटेलनगर, देहरादून में एच0आई0वी0/एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उद्योग निदेशालय के सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशालय के अधिकारियों एवं उद्योग संघ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता एस.सी. नौटियाल, निदेशक, उद्योग विभाग, उत्तराखण्ड, द्वारा की गयी।
डाॅ सरोज नैथानी, निदेशक, स्वास्थ्य एवं अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति देहरादून द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोक्त संचालित माॅडल एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित विशयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक उद्योगों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ना तथा नियोक्ताओं द्वारा उद्योंगों में कार्यरत कर्मियों के मध्य एच.आई.वी. के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को कम करना है। हरेन्द्र गर्ग, अध्यक्ष, सिडकुल एसोसियेशन, हरिद्वार द्वारा अधिक से अधिक उद्योगों को उक्त कार्यक्रम में सम्मलित करने का आष्वासन दिया। एस. सी. नौटियाल, निदेशक, उद्योग द्वारा प्रदेश की समस्त उद्योग एसोसियेषनों को नियोक्त संचालित माॅडल में जोड़ने हेतु समुचित सहयोग एवं स्वैच्छिक रक्तदान की महत्वता पर जोर देते हुए समस्त एसोसियेषनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वह रक्तदान को भी बढ़ावा दे। उक्त कार्यशाला में डाॅ. एम.एस. सजवान, उप निदेशक, उद्योग, शैली डबराल, उपनिदेशक, गोरव लाम्बा, सी.आई.आई., संजय बिष्ट, गगनदीप, दीपक तिवारी एवं कुमुद बिष्ट, अमित गौसाई उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं प्रदेश के विभिन्न उद्योग एसोसियेशन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया।