Uttarakhand

वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून द्वारा 156 पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया

देहरादून ।  वेलमेड हॉस्पिटल  द्वारा पुलिस लाइनदेहरादून में चलाये जा रहे  निःशुल्क हेल्थ कैंप में आज  156  पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । आज लगाए गए हेल्थ कैंप में डॉक्टर विवेक वर्माछाती व श्वास रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर रईस अहमदजनरल सर्जन पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों ने मुफ्त परामर्श और मुफ्त स्वस्थ्य की जांच की गयी । आज जनरल सर्जरी में 116 मरीजों और छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ ने 40 मरीजों का मुफ्त परामर्श और परिक्षण किया ।

देहरादून के एस पी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्रा द्वारा हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून का हम धन्यवाद करते हैजिन्होंने हमारे जवानों और उनके परिवार वालो के लिए  निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया जहाँ उनका मुफ्त परामर्श और परिक्षण किया गया । बता दें कि कल (बुधवार) को  निःशुल्क हेल्थ कैंप के अंतिम दिन वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन व उत्तराखंड के वरिष्ठ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा हृदय सम्बन्धित रोगों के बारे में पुलिकर्मियों को जानकारी देंगे व नि:शुल्क परामर्श देंगे। इनके अलावा न्यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर  नागेन्द्र सिंह रावतगाइनोकोलॉजी विभाग से डॉक्टर नेहा सिरोही पुलिस कर्मियों व उनके परिवरजनों को मुफ्त परामर्श देंगे। गौरतलब है कि बुधवार को  आई जी और एस एस पी देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी भी कैंप में सम्मलित रहेंगे। इस अवसर पर देहरादून पुलिस के आर आई अखिलेश कुमार और  वेलमेड हॉस्पिटल की तरफ से राजेंद्र रतूड़ीसंदीप रावतविजय त्रिपाठीप्रभाकरश्वेतासावन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button