AdministrationEntertainmentNews UpdateUttarakhand

वाॅयस आफ दून म्यूजिकल ग्रुप ने बाॅलीवुड कलाकारों संग मनाया रंगारंग संगीत कार्यक्रम

देहरादून।  आज भाभीजी घर पर हैं फेम टी0वी कलाकार संजय अग्रवाल व लोक गायिका व बाॅलीवुड सिंगर श्रीमति अन्नपूर्णा बिष्ठ के साथ वाॅयस आफ दून म्यूजिकल ग्रुप ने एक होटल में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी मेहमानों/सिंगर्स ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। टी0वी0 कालाकार संजय अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत करने से पहले आयोजक मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार यह कार्यक्रम अनुशासन व नियम से किया जा रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है साथ ही उन्होंने वाॅयस आॅफ दूर के अध्यक्ष बालेश गुप्ता के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी बालेश गुप्ता से भेंट कोविड काल के दौरान हुई थी जब वह ऋषिकेश व हरिद्वार कवर कर रहे थे लेकिन कला के माध्यम से हम आज भी  जुडे हुए हैं तो कहने का मतलब यह है कि कला लोगों को जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं। इसी प्रकार लोक गायिका व बाॅलीवुड सिंगर अन्पूर्णा बिष्ठ ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आज उनको कार्यक्रम शामिल होकर बहुत अच्छा महसूस हुआ और वह वायस आॅफ दून से पूर्ण रूप से यानि स्थायी सदस्य के रूप में जुडना चाहती हैं। कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संजीव वर्मा जी, धीरेंद्र पंवारजी, वायस आफ दून के सचिव राजेश शर्मा जी, शशांक वर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश शाही, कमल थापा, प्रदीप राई, बलराज, श्रीमति संध्या थापाजी, श्रीमति लक्ष्मी राई जी,प्रदीप सरस थापा, नीरज ढींगरा, सी0एस0 बैनर्जी, जितेन्द्र सागर, श्रीमति किरन देवी जी, श्रीमति पद्ममनी बन्धु जी,श्रीमति शीतल नाॅटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button