पोषाहार की क्वालिटी बहुत ही घटिया
हरिद्वार। ग्राम पंचायत धनपुरा में लगभग 16 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिन्हें इस महीने कांवड़ मेले के चलते देरी से पोषाहार वितरण किया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया जैसा पोषाहार उन्हें दिया जाता है वैसे ही उसे महिलाओं को वितरण कर दिया जाता है। उनका कहना है कि ठेकेदार प्रथा के द्वारा आंगनबाड़ियों तक पोषाहार पहुंचता हैं, जो बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग छह माह से पोषाहार की क्वालिटी बहुत ही घटिया है। कुछ महिलाएं इसे लेने से इनकार कर देती है। घटिया क्वालिटी का पोषाहार होने के कारण 10 प्रतिशत महिलाएं पोषाहार लेने से मना कर रही है। पोषाहार लेने वाली महिलाओं में सबिया, जमीला, सोनम, कविता, बबली, शमशाना, रामकली ने बताया बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार में कुछ सामान बहुत खराब दिया जाता है। पिछले महीने में जो अंडे दिए गए थे उनमें से भी बदबू आ रही थी। इसके अलावा भी जो समान दिया जाता है, वह भी घटिया क्वालिटी का है। सीडीपीओ वर्षा रानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।