उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डाॅ० प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग की बैठक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ० प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस सभागार देहरादून में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगणों ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं, किसानों की समस्याओं, हरिद्वार कुम्भ में हुए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट महा घोटाले तथा तीर्थ पुरोहितों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश में विभिन्न विभागों में लम्बे समय से चले आ रहे रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारों की लम्बी लाईन लगती जा रही है जबकि प्रदेश सरकार ने पिछले साढे चार साल के कार्यकाल में एक भी रिक्त पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर विभागों मंें लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा है वहीं राज्य का बेरोजगार युवा रोजगार की बांट जोह रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डा० प्रदीप जोशी ने कहा कि सभी विधानसभाओं में विचार विभाग द्वारा ‘‘कांग्रेस विचार यात्राओं’’ का आयोजन किया जायेगा तथा गढ़वाल मण्डल एवं कुमाऊं मण्डल में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के दो बडे सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के छात्र सम्मेलन में शिक्षकगण वृहद्द तकनीकी जानकारी देकर प्रशिक्षित करेंगे।
बैठक में कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयेश नवानी, महानगर अध्यक्ष राकेश भट्ट, डाॅ०एच०बी० पन्त, डाॅ० आर.के. शर्मा, डाॅ० मनोज जादौन, डाॅ० परितोष सिंह, डाॅ०एस.वी. त्यागी, डाॅ० एम.एम. जुवांठा, आनन्द बहुगुणा, एडवोकेट अल्मास, राम बाघेल, सतनाम सिंह, राजेन्द्र सिंह धवन आदि ने भी अपने विचार रखे।