TV न्यूज एंकर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सहकर्मी एंकर राहुल अवस्थी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर हुई न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत मामले में पुलिस ने सहकर्मी सीनियर एंकर राहुल अवस्थी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। आरोपित राहुल अवस्थी मूलरूप से गोवर्धन विलास उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है और वह जेपी कोसमॉस सोसायटी सेक्टर 134 में रहता है। कोतवाली सेक्टर 49 प्रभारी इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल के बयान व जांच में काफी विरोधाभास सामने आया। बालकनी की रे¨लग भी इतनी कम नहीं है कि जिससे कोई आसानी से वहां से गिर जाए। घटना के दौरान जिस बाथरूम में राहुल ने होने की बात कही उससे बालकनी भी सीधे दिख रही थी। इंस्पेक्टर ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य, कॉल डिटेल, वैज्ञानिक साक्ष्य व जांच के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत गिरफ्तारी की गई है। अभी इस मामले की जांच चल रही है। आगे वैज्ञानिक साक्ष्य व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। मालूम हो कि मूलरूप से जयपुर राजस्थान निवासी 27 वर्षीय राधिका कौशिक सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी के फ्लैट नंबर एन 402 में एक अन्य युवती के साथ रहती थीं। सेक्टर 63 स्थित आइटी कंपनी में कार्यरत रूममेट युवती बृहस्पतिवार रात ऑफिस चली गई थी। जबकि फिल्म सिटी स्थित एक निजी चैनल में कार्यरत रहीं न्यूज एंकर राधिका कौशिक रात करीब 11 बजे फ्लैट पर पहुंची थीं। इसके कुछ देर बाद सहकर्मी सीनियर एंकर राहुल भी फ्लैट पर पहुंचा था। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध हालत में फ्लैट की बालकनी से गिरकर राधिका की मौत हो गई थी। मौके से पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। इस मामले में मृतक न्यूज एंकर राधिका कौशिक के परिजन ने उसे बालकनी से धक्का देकर गिराने का आरोप लगा हत्या की धारा के तहत राहुल अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।