News UpdatePoliticsUttarakhand

सरकारी दफ्तर मे घुसकर उग्र प्रदर्शन से सामने आया कांग्रेस का अलोकतांत्रिक चेहराः चौहान

देहरादून। भाजपा ने शीर्ष कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में अल्मोड़ा स्थित सरकारी ऑफिस में घुसकर उग्र  प्रदर्शन की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। साथ ही इसे संविधान बचाने का दावा करने वालों का असली अलोकतांत्रिक चेहरा बताया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने कहा, अल्मोड़ा में किए इस अलोकतांत्रिक कृत्य से साबित हुआ है कि कांग्रेस पार्टी का संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं और लोकतंत्र बचाने का दावा करते हैं। लेकिन जिस तरीके से मुख्य विपक्षी दल ने संविधान की अवहेलना करते हुए कानून अपने हाथ में लिया है वह घोर निंदनीय है। कांग्रेसियों ने एक सरकारी दफ्तर में घुसकर उग्र प्रदर्शन तथा प्रशासनिक तंत्र को धमकाने और उनके कामकाज में बाधा डालने का काम किया है।
चैहान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब घटनाक्रम उनके बड़े नेताओं की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। वहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और तमाम विधायक मौजूद थे और वह अनियंत्रित भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे। कांग्रेस की यह गुंडागर्दी और अराजक मानसिकता को लेकर कानून तो अपना काम करेगा ही, साथ ही जनता भी देख रही है और समय आने पर चुनावों में अवश्य करारा जबाब देगी।

Related Articles

Back to top button