NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हुई
देहरादून। उत्तराखंड में आज 11 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। आज अल्मोड़ा, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, ऊधमसिंह नगर में चार, उत्तरकाशी में दो और एक टिहरी जिले में संक्रमित मरीज सामने आए हैं। टिहरी जिले में संक्रमण का यह पहला मामला है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। रुड़की में मोहनपुरा कालोनी निवासी संक्रमित युवक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। दून अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। साथ ही मोहनपुरा कालोनी को भी सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तरकाशी में मिला कोरोना संक्रमित मरीज विगत 16 मई को दिल्ली से तीन लोगों के साथ आया था। तीनों में बुखार के लक्षण होने के बाद जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। इनमें एक 38 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बाकी दो लोगों में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। लॉकडाउन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पास बनाकर कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्र में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। पिछले 12 दिनों से उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट पर करीब 2600 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।कोटद्वार के कौडिया चेक पोस्ट पर इन दिनों देश के विभिन्न शहरों से कोटद्वार, भाबर, दुगड्डा ब्लाक, जयहरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, द्वारीखाल, यमकेश्वर और बीरोंखाल ब्लाक के प्रवासी अपने गांव को लौट रहे हैं। पिछले 12 दिनों से चेक पोस्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कई बार भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में पुलिस प्रशासन को पसीना बहाना पड़ा।