अस्पताल में अवस्थाएं देख भड़का मोर्चा

विकासनगर। पछवादून व आसपास क्षेत्र का महत्वपूर्ण चिकित्सालय उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में कई दिनों से आ रही शिकायत के मद्देनजर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने टीम ने सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान के साथ अस्पताल की व्यवस्थाएं परखी एवं अव्यवस्था देखकर बडी हैरानी व नाराजगी जताई। नेगी ने कहा कि अस्पताल में अधिकांश बेड शीट, गद्दे बड़ी खराब हालत में दिखे तथा सफाई व्यवस्था भी काफी खराब देखी गयी। सफाई व्यवस्था के संबंध में सीवरेज कार्य की वजह से भी धूल मिट्टी काफी देखी गई, जिस पर और अधिक कार्य करने की जरूरत है। नेगी ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि अस्पताल को सुविधायें चाहिए, उसके लिए मांग पत्र बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने का काम करें ,जिससे मोर्चा निदेशालय एवं शासन स्तर से बजट व अन्य कार्य स्वीकृत कराने की दिशा में काम करेगा। सीएमएस ने मोर्चा को आश्वासन दिया कि सारी व्यवस्थाएं 2-4 दिन के भीतर चाक चौबंद कर दी जाएगी। नेगी ने कहा कि कुछ माह पूर्व अस्पताल की साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाएं हेतु मोर्चा द्वारा हेतु 70-80 लाख रुपए स्वीकृत कराये गए थे, जिससे अस्पताल में कई कार्य संपन्न हुए, फल स्वरुप मरीजों को काफी राहत मिली। मोर्चा टीम में महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, के.सी.चंदेल, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, भीम सिंह बिष्ट, महेंद्र भंडारी, विनय गुप्ता ,अशोक गर्ग, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे।




