Uttarakhand

तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव आज रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समाप्त

देहरादून। वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में 18 अक्टूबर से चल रहा था। जिसका समापन आज रविवार 20 अक्टूबर को हुआ, समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
       सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई जिसके बाद वैभवी नृत्य केन्द्र के कलाकारों गौरव थापा, लवली, योजना, मुस्कान, जौन, अनुष्का ने नेपाली ग्रुप डांस कसारी प्रस्तुत किया। फूल को डॉली मां, साल को पात को तापड़ी, पनी परायो, ला ना यो मान, नइव सांग, रोधी गर्मा नेपाली गीतों पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। कुमाऊंनी लोकगायिका कुसुम नेगी ने गढ़वाली व कुमाऊंनी गीत पेश किये, जिन्हें सुनकर मैदान में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हुए। सुपर डांसर आकाश थापा ने अपने नृत्य से सभी का मनोरंजन किया। इसके अलावा वीएपके ग्रुप के कलाकरों द्वारा कुमाऊंनी गीत हाय तेरो रूमाला पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सहसचिव देविन शाही व नेपाल से आये श्याम राना मगर ने किया।
       अथितियों के रूप में कृष्ण शमशेर जंग बहादुर राणा, अध्यक्ष कैमरन हॉल, संजय कुमार गुंज्याल, आईपीएस, टी0डी0 भूटिया, अध्यक्ष, गोर्खा कल्याण परषिद व जयदीप दत्ता, चार्टेड एकाउंटेंट उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पंकज गुप्ता, अध्यक्ष व्यपार मंडल उत्तराखण्ड, संतोष कुमार गुप्ता, प्रोपराईटर, लवि इण्टरप्राइजेज, देवेन्द्र सिंह मान, चैयरमैन दून इण्टरनेशनल स्कूल, विवके तोमर, प्रधानाचार्य, मैरी कॉन्वेंट स्कूल, आनंद कुमार थापा, प्रोपराईटर, आनंद टायर सर्विस एवं अपोला प्वाइंट, केशव अधिकारी, चैयरमैन मॉर्डन ऐरा टूर एण्ड ट्रवेल्स प्रा0 लि0, युवराज क्षेत्री एवं विक्रम थापा, वरिष्ठ समाज सेवी, एवं प्रिंस कपूर, एएसएम पर्ल एग्रो बैईली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह प्रधान ने कहा कि मैं मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद देता हूं कि आपके द्वारा गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 का समापन हो रहा है और यह हमारे वीर गोरखा समाज के लिए गर्व की बात है।

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तामंग, महा सचिव विशाल थापा, संरक्षक मेघ बहादुर थापा सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर जल विद्युत निगम उत्तराखण्ड, संरक्षक मेजर बीपी थापा, सहसचिव देवीन शाही, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान व सलहाकार कर्नल एलबी खत्री, सदस्य मनोज तमंग, दमर थापा, बलदेव सिंह क्षेत्री, यामू राना, बुद्वेश राई, आशू थापा, जगू माया राना, दिल कुमारी शाही व करमिता थापा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button