परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
हरिद्वार। भारत विकास परिषद समाज में संपर्क, संस्कार और सहयोग के संकल्प के साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। परिषद नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से समाज के वंचित और गरीब लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है। जगजीतपुर कनखल स्थित होटल इरा इंडियन में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने अपने विचार रखें।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव और समाज के लिए सेवाभाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भयाप्रद त्रासदी के दौरान और बीतने के बाद भारत विकास परिषद निसन्देह समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ अतिथि व स्थानीय विधायक आदेश चैहान ने कहा कि परिषद में प्रत्येक व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस भौतिक व व्यस्त जीवन में से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशसनीय कार्य है। उन्होंने संगठन को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों तक पहुंचाने की अपील की। सदैव परिषद के सहयोग के लिए उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने परिषद के इतिहास व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पंचपुरी शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने कहा कि अपने अपने जीवन में कहने से ज्यादा कार्य करने पर विश्वास करते हैं। पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन दृढ़ संकल्प के साथ संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।