News UpdateUttarakhand

एसएसबी दीक्षांत समारोह, देश को मिले 46 सब-इंस्पेक्टर

श्रीनगर गढ़वाल। केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार को 26वां उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) कोर्स का दीक्षांत समारोह गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर 46 प्रशिक्षुओं ने गहन प्रशिक्षण पूर्ण कर उपनिरीक्षक के रूप में राष्ट्र सेवा की शपथ ली। इन प्रशिक्षुओं में उत्तर प्रदेश से 13, हरियाणा से 10, राजस्थान से 8, उत्तराखंड से 4, बिहार से 4, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से 2-2, मणिपुर, पंजाब व जम्मू-कश्मीर से 1-1 प्रशिक्षु शामिल रहे।
इस बैच में 40 स्नातक और 6 स्नातकोत्तर डिग्री धारक शामिल हैं। दीक्षांत परेड में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अधिकारी अरुण ब्याला (डिप्टी कमांडेंट) ने राष्ट्रीय ध्वज और संविधान के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया। पाठ्यक्रम में कुल 42 विषय शामिल थे, जिनमें योग, तैराकी, घुड़सवारी, मोटर ड्राइविंग, आत्मरक्षा, ड्रिल, हथियारों का प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, आपदा और सीमा प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, कानून की जानकारी, प्राथमिक उपचार प्रमुख रहे।
उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रशिक्षु सशस्त्र सीमा बल के मूल मंत्र राष्ट्र सुरक्षाय कृत संकल्पोस्ति को आत्मसात करते हुए निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से राष्ट्र सेवा करेंगे और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्य अतिथि ने इस सफल आयोजन के लिए केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारीगण, प्रशिक्षक दल व सहयोगी स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button