News UpdateUttarakhand

स्पेशल लोक अदालत का आयोजन 21 दिसम्बर को

देहरादून। सिविल जज (सी0डि0) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों में समनिय मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जाने हेतु 21 दिसम्बर को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किए जाने का लक्ष्य है।
उन्होने बताया कि 21 दिसम्बर 2020 को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट, पुलिस एक्ट, एक्साईस एक्ट, घरेलू हिंसा, खान एवं खनिज वाद एवं अन्य फौजदारी के लघुवाद आदि को निस्तारित किया जाएगा। सचिव सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि लोक अदालतों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया जा सकता है, जिनमें देहरादून के लिए श्रीमती लता राणा-9897444742 एवं आशुतोष गुलाटी 9897870644, ऋषिकेश के लिए भूपेन्द्र कुमार शर्मा-9837780593 एवं अजय सिंह वर्मा 9997461313, विकासनगर के लिए मनोज कुमार शर्मा-9412058600 तथा डोईवाला के लिए मनोज कुमार 8077382380, पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button