स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रणाली को लेकर जनता में रोष
देहरादून। आज कृष्णनगर चाौक, चकराता रोड़ के पास सैय्यद मौहल्ले के कुछ लोगों व व्यापारियों ने एस0डी0 न्यूज के सम्पादक को फोन कर मौके पर आने को कहा, जब एस0डी0 न्यूज के सम्पादक व उनकी टीम मौके पर पहुंचे तो वहां के व्यापारियों व निवासियों ने स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की पोल खोल कर रख दी। उनका कहना है कि एक तो ठेकेदारों द्वारा बहुत की धीमी गति से कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर घटिया मैटिरियल लगाने का भी आरोप लगाया। जब हमने उनसे सबूत मांगा तो उन्होंने दिखाया कि जो अभी महज 15 से 20 दिन पहले फुटपाथ पर टाईल्स लगायी गयी थी वो उखड़नी भी शुरू हो गयी हैं, सड़कों पर तारों का जाल बिछा पड़ा है जिसमें पैदल चलने वाले लोग उलझकर गिर रहे हैं। इसी प्रकार सैय्यद मौहल्ले को जाने वाली गली के बाहर नाले से सलैब गायब हैं जिसमें गिर कर दो तीन लोग चोटिल भी हो चुके हैं और अभी भी स्लैब ना होने से दुर्घटना का कारण बना हुआ है। ठेकेदारों द्वारा जो चैम्बर बनाये गये हैं उन पर सलैब नहीं डाले गये जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस प्रकार जनता ने कई समस्याएं रखी जिनको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-