News UpdateUttarakhand
बहनों ने भाई को तिलक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की
हल्द्वानी। भाईदूज पर सोमवार को बहनों ने भाई को तिलक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की तो भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया। पर्वतीय रीति रिवाज के अनुसार बहनों ने भाइयों के लिए दीर्घायु की कामना की। इसके बाद धान की पहली फसल से तैयार किए गए च्यूड़ों को भाइयों के सिर पर रखा और भाई की मंगल कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार भी भेंट किए। भाई दूज या भैया दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि भी कहा जाता है।