Uttarakhand

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को “दीक्षा” के लिए निःशुल्क टैली परामर्श का आयोजन

देहरादून। शिक्षक दिवस पर शिक्षकांें को धन्यवाद देने के लिए संजय मेटरनिटी सेंटर पांच सित ंबर से 5 दिनों के लिए शिक्षकों
को म ुफ्त ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श दे रहा है।
संजय मैटरनिटी सेंटर की डॉ0 सुजाता संजय, प्रसूति एव ं स्त्री रोग विशेषज्ञ द ्वारा अपन े शिक्षकों को दीक्षा देने के
उद ्द ेश्य से 5 दिवसीय निशुल्कः परामर्श शिविर आयोजित किया गया है व 20 प्रतिशत की रियायत सर्जरी में दी
जाएगी।
डाॅ0 सुजाता संजय नेे शिक्षकों सेे अनुरोध किया है कि वेे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें क्योंकि
सामाजिक दूरी ही कोरा ेना से बचा सकती हैं,जिन शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है वह 9412028822 पर डाॅ0
से परामर्श व उपचार ले सकती हैं। फोन करन े से पहले अपनी सारी जाँचे साथ में रखें।
उन्होने कहा कि शिक्षक हमारेे भविष्यकर्ता है ं और वे जिम्मेदार नागरिक और अच्छे इंसान बनाने में नींव की तरह
कार्य करते हैं। ’’शिक्षक दिवस’’ हमार े शिक्षकों द्वारा हमार े विकास में लगाए गए उनके परिश्रम और मेहनत की
महत्ता को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।े
“दीक्षा” पहल के बारेे मे ं बात करतेे हुए डॉ0 सुजाता, नेे कहा, “शिक्षक एक सभ्य समाज के निर्माण स्तंभ है। लेकिन
उन्हें ज्यादातर मौको पर इस धारणा के साथ नजर अंदाज कर दिया जाता है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य संब ंधी समस्या
नहीं होती है। शिक्षक समय से पाठ्यक्रम को पूरा करन े, शिक्षाविदों के साथ छात्रों की मदद् करन े आदि जैस े म ुद्दों के
कारण बहुत तनाव से गुजरत े ह ैं। इसलिए इन शिक्षकों का समर्थन करन े के लिए हमन े निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
सुविधा का आयोजन करन े का निर्णय लिया है। ”
उन्होंन ें कहा, “आज शिक्षका ें की स्वास्थ्य स्थिति को स्वास्थ बनाए रखना महत्वप ूर्ण ह ै क्योंकि व े स्कूल में बच्चा ें की
द ेखभाल करत े ह ैं ताकि उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाया जा सक े। यह स्वास्थ्य जांच उनके समस्त स्वास्थ्य की
वर्त मान स्थिति का आभास कराती ह ै, जिससे उन्ह ें अपन े जीवन स्तर में सुधार करन े म ें मदद मिलती है। इसके
अलावा, प्रधानमंत्री नर ेंद्र मा ेदी द्वारा “फिट इ ंडिया आंदोलन” शुरू करन े के साथ, शिक्षकों के लिए यह आवश्यक है कि
व े बच्चों को हर तरह के शारीरिक व्यायाम मे ं शामिल कर ें । जिससे बच्चे के संप ूर्ण विकास में मदद मिले। ”
अस्पताल शिक्षकों क े लिए ऑनलाइन स्वास्थ्य जागरूक वार्ता भी आयोजित कर रहा है आ ैर सभी शिक्षकों से स्वस्थ
रहन े के लिए इस सुविधा का लाभ उठान े का अन ुरोध भी कर रहा हंै।

Related Articles

One Comment

  1. Hey! I just wanted to ask if you ever have any trouble
    with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and
    I ended up losing a few months of hard work due to no
    backup. Do you have any solutions to stop hackers?

    My page … ultimateshop mp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button