News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
कोरोना के चलते गांव-घर लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराए सरकारः सौरभ आहूजा
देहरादून। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने उत्तराखंड प्रदेश में दिन प्रीति बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता जताई और कहा कि सरकार सुनिश्चित करें कि वापस आ रहे प्रवासियों की मुफ्त टेस्टिंग हो तथा सभी क्वारंटाइन सेंटरों में सोशल डिस्टन्सिंग व साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाये ताकि वापस आ रहे प्रवासियों के साथ साथ प्रदेश में रह रहा आमजनमानस भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
वापस आये कई प्रवासियों ने उनसे साझा किया कि कैसे उन्हें लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मकान मालिकों ने मई तक का पूरा किराया लिया, जबकि वह मार्च से शुरू तालाबंदी के बाद से घर पर ही बैठे हैं। उन्हें वेतन नहीं मिला और इस बात की निरंतर चिंता बनी रही कि वह कैसे खाएंगे या जीएंगे। अब उन्हें उत्तराखंड सरकार से यहां रोजगार के अवसर की उम्मीद है क्योंकि कोई भी प्रवासी अब वापस नहीं जाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी उत्तराखंड सरकार से मांग की कि वापस आये बेरोजगार प्रवासियों को 8००० रुपये मुहैया कराये तथा रोजगार भी सुनिश्चित कराये, उन्होंने कहा महामारी से पूर्व भी राज्य में आर्थिक हालात एवं रोजगार सृजन को लेकर हालात कि चिंताजनक थे। सरकार ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार हेतु संवाद तो कर रही हैं किंतु जमीनी स्तर पर राज्य के कई गाँव स्वास्थ,सड़क ,पानी एवं संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं। आने वाले मानसून के माह को लेकर भी सरकार को दुरुस्त क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री का संकलन हेतु समय रहते आवश्यक कदम उठाने चाहिए। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस प्रवासियों के लिए जमीनीस्तर पर लगातार कार्यरत है और हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे वापस आ रहे प्रवासियों को मुसीबतों में सुधर लाया जा सके।