संगीत के जुनून के चलते आर्केस्ट्रा शुरू किया थाः-अहमद हसन भारती
ऋषिकेश/देहरादून। एस0डी0 न्यूज के संवाददाता आलेश गुप्ता अपने कैमरा मैन जितेन्द्र सिंह के साथ खबरों को कवर करने के लिये गये थे जहां उनकी मुलाकात ऋषिकेश के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा एक्सपलोर्र के मालिक श्री अहमद हसन भारती जी के साथ हो गयी। वार्तालाप के दौरान श्री अहमद हसन भारती जी ने हमारे संवाददाता बालेश गुप्ता को बताया कि उन्होंने अपने आॅर्केस्ट्रा की शुरूआत सन् 1980 में की थी और उन दिनों उनके आॅर्केस्ट्रा को लोगों ने खूब पसंद किया। उन्होंने बताया कि वह ऋषिकेश आई0डी0पी0एल0 में सीनियर साईंटिस्ट असिस्टेंट के पद पर बतौर कार्यरत थे चूंकि संगीत से प्रेम था इसलिये स्टाफ के अन्य संगीत प्रेमी लोग भी जुड़ते गये और इस तरह एक्सप्लोर्र म्युजिकल ग्रुप बनकर तैयार हो गया जिसमें प्रोग्राम में प्रोफेसनल सिंगर व अन्य आर्टिस्टों को भी लिया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि सन् 1980 से 2015 तक आॅर्केस्ट्रा का कार्य ठीक चलता रहा लेकिन डी0जे0 आने के बाद इस पर थोड़ा ब्रेक लग गया लेकिन हमारे पास आज भी आॅर्केस्ट्रा को सुनने वालों की बुकिंग आती रहती है लेकिन वो पहले वाली बात नहीं है। लेकिन इसका एक मुख्य कारण लोगों का बजट कम होना भी है। लोकडाउन के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लोकडाउन के आने से लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है और अब लोगों को एक निश्चित डिसिप्लिन में अपनी जिंदगी को जीना होगा जो कि उचित भी है।
अधिक जानकारी व पूरा इंटरव्यू देखने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-