रिस्पना नगर वार्ड 57 में वृक्षारोपण कार्यक्रम में महेन्द्रसिंह नेगी ‘‘गुरूजी’’ हुए शामिल
देहरादून। उत्तराखण्ड में हरेला पर्व के चलते आज राजधानी देहरादून में पूर्व पत्याशी रायपुर विधानसभा क्षेत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र प्रतापसिंह नेगी उर्फ गुरूजी रिस्पना नगर वार्ड 57 में वहां के निवासियों द्वारा प्रायोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वयं अपने हाथों से भी वृक्षारोपण किया। बातचीत के दौरान महेन्द्रसिंह नेगी जी ने बताया कि वैसे तो हरेला पर्व बहुत पहले से ही मनाया जाता रहा है लेकिन 4-5 सालों से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी इसे सरकारी पर्व घांषित किया गया है इसका मूल उद्देश्य इस पर्व के दौरान पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करना है इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी जगह जगह अपनी ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां पर भी उनके द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है वहां के आस पास या जिसके घर दुकान के सामन पौधा लगाया जा रहा है उसको उस पौधे की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि पौधे को कोई किसी प्रकार का नुकसान न हो और वह उचित देखरेख में एक स्वस्थ वृक्ष बनकर सबको फल, फूल, छाया इत्यादि मिल सके। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग प्रकृति के प्रति जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रयास करें ताकि प्रर्यावरण शुद्ध रहे और प्रकृति का भी बैलेंस बना रहे।