PoliticsUttarakhand
राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने कश्मीर में मारे जा रहे हिंदुओं की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन प्रेसित किया
देहरादून। आज दिनांक 8/10/2021 को जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में विभाग अध्यक्ष मनीष कुलड़ियाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जम्मू कश्मीर में पिछले दो दिन में चार लोगों के जेहादी आतंकियों द्वारा मारे जा रहे हिंदुओं की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री को ज्ञापन प्रेसित किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय बजरंगदल बिजेन्द्र सिंह ने कहा,जम्मू कश्मीर में निरंतर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है 1990 से आज 2021 तक लगातार हिंदुओं की हत्या हिन्दू को टारगेट कर की जा रही है,राकेश पंडित हो या माखनलाल,बिंधरु,वीरेंद्र पासवान,सुपिन्दर कौर,दीपक चांद यह जीते जागते इंसान थे इनके भी घर परिवार जीवन था जेहादियों आतंकियों के द्वारा मार जा रहा है,क्या कश्मीर में हिन्दू होना गुनाह हो गया ? हमारी वर्षों की मांग पर धारा 370 तो हटी परंतु न हिंदुओं की हत्याएं बंद हुई ना ही उन्हें कश्मीर में बसाने का काम हुआ हिन्दू आज कश्मीर में सुरक्षित नही,क्या उनकी चिंता करने वाला कोई नही इज़राइल चारों तरफ से फिलिस्तीन व अन्य शत्रु आतंकी देशों से घिरा है परंतु अपने एक एक नागरिक की सुरक्षा की गारंटी लेता है,तो फिर हम क्यों नही अपने हिन्दू भाइयो को सुरक्षा मुहैया करवा पा रहे हैं ।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंगदल सरकार से मांग करता है ,जेहादी मानसिकता के तब्लीगी जमात व मदरसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर आतंक मुक्त करे ,कश्मीर के सभी हिंदुओं को सुरक्षा दे व कश्मीरी हिंदुओं को उनके घरों में वापस बसाओ।