BusinessNews UpdateUttarakhand
रामू वैष्णव ढाबा में परोसा जा रहा शुद्व, स्वादिस्ट भोजन :-रामू कश्यप

देहरादून। राजधानी देहरादून से हरिद्वार की ओर जाते हुए रास्ते में छिद्दरवाला गांव पड़ता है वहीं पर हाईवे पर रामू चाय वाले की दुकान हैं जो कि लगभग 15 सालों से है और शुरू से ही रामू चाय वाले के यहां पकोड़े और चाय सवादिस्ट मिलते आ रहे हैं दुकान के मालिक रामू कश्यप जी का कहना है कि उनको चाय की दुकान चलाते हुए 14 से 15 साल हो गये हें लेकिन उन्होंने कभी क्वालिटी से समझौता नहीं किया और हमेशा लोगों को बढ़िया स्वादिस्ट चाय पकौड़े अपने ग्राहकों को देनेकी काशिश की है चूंकि अब सड़क पार यानि दुकान के ठीक सामने रामू वैष्णव ढाबा भी अब शुरू कर दिया है और अपनी ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि आने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना मिले और उनको शुद्व, स्वादिस्ट भोजन ही परोसा जाये। पूरी न्यूज जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-