राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट में कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला आया सामने
जयपुर। राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट में एक कोचिंग छात्रा से कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित तीन युवकों ने छात्रा का अपहरण करने के बाद चलती कार में बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वे छह घंटे तक अपनी स्कार्पियो कार लालसोट के आसपास सड़कों पर दौड़ाते रहे। पुलिस के अनुसार, यह घटना तीन दिन पहले गत एक नवंबर को हुई थी, लेकिन मामला रविवार को दर्ज कराया गया है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता अपने गांव से लालसोट कस्बे में कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान होदायली गांव के मोड़ पर एक कार में सवार तीन युवकों ने पैदल चलती पीड़िता को जबरदस्ती अंदर खींच लिया। आरोपितों ने उसे जबरन कार के अंदर बिठाने के बाद उसकी आंखों पर उसकी ही दुपट्टा बांध दिया, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। उसके बाद आरोपित कई किलोमीटर तक पीड़िता को कार में घुमाते रहे और दुष्कर्म भी करते रहे।
इसके बाद पीड़िता देर शाम गंगापुर रोड़ पर उतार दिया। उन्होंने कार में से उतारते समय पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मार देंगे। घटना के बाद डरी हुई छात्रा अपने घर पहुंची और रात में तो भय के कारण किसी को नहीं बताया। अगले दिन दो नवंबर को उसने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। परिजनों ने गांव के प्रमुख लोगों से बात की। ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर पर आरोपितों की तलाश की, लेकिन पीड़िता के परिजन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दबाव बनाने लगे तो रविवार दोपहर बाद लालसोट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपहरण करने वाले तीनों लोगों की आवाज पहचान ली थी, वे गांव के ही पास की ढाणी के थे। इस आधार पर उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता ने मोहित, लालाराम और रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी, वे फिलहाल फरार चल रहे हैं। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और उप अधीक्षक रणदीप ने घटना की जानकारी लेकर पुलिस को शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।