News UpdateUttarakhand
आर. मीनाक्षी सुन्दरम बने प्रमुख सचिव

देहरादून। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद उत्तराखण्ड के प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम को बनाया गया। शुक्रवार को यहां अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय कार्यहित में सम्यक विचारोपरान्त सचिव वेतनमान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड संवर्ग के वरिष्ठतम अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम को प्रमुख सचिव का पदभार कार्य व दायित्व प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। इसके लिए आर. मीनाक्षी सुन्दरम को कोई अतिरिक्त वेतन व भत्ते एवं प्रमुख स चिव वेतनमान देय नहीं होंगे।