PoliticsUttarakhand
पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। महानगर कांग्रेस नेतागण, पार्शद दल के प्रतिनिधि मंडल नें पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में महानगर देहरादून में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को ज्ञापन प्रेशित किया। ज्ञापन क माध्यम से श्री लाल चंद षर्मा नें कहा की राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के अंतर्गत शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक भवनों पर फिर से हाउस टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। जबकि इससे पहले राज्य सरकार ने नगर निगम के सीमा विस्तार में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में कमर्शियल टैक्स में छूट दे दी गई थी। लेकिन फिर से राज्य सरकार व्यवसायिक भवनों में टैक्स लगाने जा रही है। पहले से ही कोरोना काल के चलते व्यवसायियों का कारोबार ठीक नहीं है। उनके आगे काफी दिक्कत है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल व्यवसाई भवनों पर टैक्स लगाना उचित नहीं है तथा मलिन बस्तीयों का जो टैक्स पिछले 3 सालों से नहीं लिया जा रहा है वह लिया जाए।
उन्होनें कहा की बिंदाल नदी भी अतिक्रमण की जद में है जिससे भविश्य में कीसी अनहोनी की आषंका ना हो तथा अतिक्रमण होनें से रोका जाए।
उन्होनें कहा की नगर निगम की ओर से 100 वार्डों में खाली पड़े पोलों में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि वार्डों जरूरत के मुताबिक स्ट्रीट लाइट लगाए जाए, ताकि किसी तरह का भेदभाव ना हो पाए। तथा कुछ वार्डों में काफी संख्या में बिजली के पोल खाली हैं और उन पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। ऐसे में पहले प्राथमिकता के आधार पर उन वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। जहां ज्यादा पोल खाली है।
उन्होनें कहा कीं नगर निगम की ओर से पार्कों का निर्माण किया जाए और निगम की ओर से बने पार्कों का रखरखाव किया जाए साथ ही मृतक अश्रितों के परिवारों को नियुक्ती दी जाए। नये वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखनें हेतु सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाये, ठंड के प्रकोप को देखते हुए षहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाये। जिन जगहों में अलाव लगे हैं वहां पर कम मात्रा में लकड़ियां उपलब्ध करायी जा रही है। उन जगहों पर अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध करायी जांए।
ज्ञापन देने में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व नेताप्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्शद रमेष कुमार मंगू, आनन्द त्यागी, हुकम सिंह गडिया, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, अमित क्षेत्री, अमित भण्डारी, मुकेष सोनकर, महेन्द्र सिंह रावत, मुकिम अहमद, अरूण षर्मा, नागेष रतूडी, सोमप्रकाष बाल्मिकी, सुनील बांगा, भावन डोरा, राजू प्रजापति, पियुष जोशी, रामकपूर, अजीत सिंह, जहॉगीर खान, सुल्तान अहमद, नीरज नेगी, सुभाश धस्माना, आषीश रतूडी, सिद्धार्थ वर्मा, सुरेष कुमार, अषोक कुमार, राजेष चंदेल, उशा रानी, ओमी यादव, संजय काला, मुकेष षर्मा, हरेन्द्र चौधरी आदि मौजुद रहे।