विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई कार्यक्रम की तिथियां घोषित
देहरादून। सचिव उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग नीरज सती ने अवगत कराया है कि आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावन कारर्पोरेशन लि0 (यूपीसीएल), पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लि0 (पी.टी.सी.यू.एल) यूजेवीएन लि0 (यूजेवीएन लि0) तथा एस.एल.डी.सी.(एस.एल.डी.सी) द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सहीकरण (टर्निंग अप) वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दायर ए0आर0आर0 (ए.आर.आर) एवं टैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों के सुझावों, मतों को जानने हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 06 अपै्रल 2021 को प्रातः 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक स्थान नैनीताल शैले हाॅल, राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब), मल्लीताल, नैनीताल, 10 अपै्रल 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक उद्योगध्अघरेलू श्रेणी उपभोक्ता) तथा अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक (उद्योग, घरेलू श्रेणी को छोड़कर अन्य शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ता) स्थान देहरादून सुनवाई कक्ष उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग विद्युत नियामक भवन निकट आईएसबीटी माजरा देहरादून है।