News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
दो हत्यारोपी चढे़ पुलिस के हत्थे, एक फरार
लक्सर। मखियाली खुर्द गांव में एक ग्रामीण की उसके भाई और भतीजों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। दोनों भाइयों के बीच भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हत्या के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस फरार अरोपी की तलाश में जुटी है। लक्सर कोतवाली के मखियाली खुर्द गांव निवासी कामिल और मुर्सलीन सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से दोनों के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। नौ मई को कामिल खेत में था, इस बीच वहां मौजूद मुर्सलीन के साथ भूमि विवाद को लेकर एक बार फिर से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि मुर्सलीन और उसके दो बेटों ने कामिल को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही ये तीनों फरार चल रहे थे। दो आरोपी सरफराज और सालिम को सोलानी नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की गई। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि मख्याली खुर्द में नौ मई को हुई कामिल की हत्या के मामले में दो आरोपियों को सोलानी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस फरार अरोपी की तलाश में जुटी है।