AdministrationUttarakhand
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा ली गई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी के क्रम में दिये गये दिशा निर्देश

देहरादून। दिनांक 25 जून, 2021 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा ली गई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी के क्रम में आज दिनांक 28 जून 2021 को पुलिस महानिदेशक द्वारा कि 01 वर्ष से अधिक लम्बित कुल 573 विवेचनाओं के सम्बन्ध मंे पुलिस महानिरीक्षक कुमायंू परिक्षेत्र/पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया कि 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई.2021 लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में अभियान चलाया जायेगा, जिसमें-
प्रत्येक जनपद प्रभारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अभियान से पूर्व लम्बित विवेचनाओं आद्यावधिक विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु विवेचक के साथ समीक्षा करके तद्नुसार निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार कर उनके निस्तारण में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें।
पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन एवं जनपद प्रभारियों द्वारा सप्ताह में तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर पाक्षिक करके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायें।
दिनांक 30 जून 2021 तक 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओ की सूची दिनांक 01 जुलाई 2021 की प्रातः 10.00 बजे तक पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस महानिदेशक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद प्रभारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं को अधिक से अधिक विधिक निस्तारण कराएं एवं अभियान समाप्ति के उपरान्त माह अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह में परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पूरे अभियान की समीक्षात्मक टिप्पणी सहित जपदवार आख्या पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायें।





Hello! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are
you using for this site? I’m getting tired
of WordPress because I’ve had problems with hackers and
I’m looking at alternatives for another platform.
I would be great if you could point me in the direction of a good platform.