News UpdateUttarakhand

नाइट हाउस पार्टी कर रहे 57 युवक-युवतियां को पुलिस ने पकड़ा, परोसी जा रही थी शराब

देहरादून। थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी। रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। साथ ही 40 लड़के और 17 लड़कियों को नाइट हाउस पार्टी करने पर हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि नाइट हाउस पार्टी में जमकर शराब परोसी गई।
शनिवार देर रात एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिस में शमिल होने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। सूचना के आधार पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के और 17 लड़कियां अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए। साथ ही टीम को भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल और शराब बरामद हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मौके पर टीम ने पूछताछ कर भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की है। साथ ही पार्टी में शामिल 40 लड़के, 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button