Uttarakhand

पुलिस बल को भी संक्रमण से बचाने तथा उन्हें सुरक्षा उपायों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करने हेतु बैठक की गई आयोजित

देहरादून। वर्तमान में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आम जनमानस के साथ-साथ ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को भी संक्रमण से बचाने तथा उन्हें सुरक्षा उपायों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर  द्वारा आज दिनांक 20/06/20 को अपने कार्यालय में जनपद में ड्यूटी हेतु नियुक्त पीएसी व आई0आर0बी0 बल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक नगर महोदया द्वारा अपनी जिम्मेदारियों के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में अपने अधिनस्त नियुक्त कर्मचारियों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए।  उनके द्वारा बताया गया कि उपस्थित अधिकारी अपने अधिनस्त नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियो को अपने-अपने कैंपों में स्वयं अपने – अपने सामान को नियमित रूप से सेनेटाइज करने तथा कैम्पों में नियमित रूप से साफ सफाई रखने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।   रोल कॉल व शिफ्ट चेंज के दौरान पुलिस की गैदरिंग से जितना संभव हो, बचा जाए। चूंकि पी0ए0सी0  कर्मियों की ड्यूटी समूह में लगती है, तो जितना हो सके  बैरियर पॉइंट्स व ड्यूटी स्थलों पर समूह के रूप में एकत्रित होने से बचते हुए पारस्परिक दूरी का ध्यान अवश्य रखा जाए।  ड्यूटी के दौरान उपस्थित पुलिस बल को कर्तव्य के अनुरूप ही सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएं, पीएसी बल बाहरी खाने व पानी के प्रयोग से बचते हुए जितना हो सके अपने कैंप में ही बने हुए भोजन और रखे पानी का उपयोग करें, इसके अतिरिक्त सभी कर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क तथा फेस शिल्ड का उपयोग करने, फेस शिल्ड की उपयोगिता तथा बिना दस्तानों के किसी व्यक्ति से सीधा संपर्क में न आने व किसी व्यक्ति से संवाद स्थापित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। उक्त गोष्ठी के दौरान जनपद में ड्यूटी हेतु नियुक्त पी0ए0सी0/ आई0आर0बी0 के प्लाटून कमांडर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button