News UpdateUttarakhand
डा. मुखर्जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेंः विधायक जोशी
देहरादून। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें भी अपने जीवन में डा0 मुखर्जी के आदर्शो को उतारना चाहिए। उन्होनें कहा कि डा0 मुखर्जी वह व्यक्ति थे, जिन्होनें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की राष्ट्रविरोधी विचारधारा के कारण केन्द्रीय मंत्रीमण्डल से इस्तीफा देकर जनसंघ की स्थापना की ताकि राष्ट्रहित के लिए निर्णय हो सकें।
सोमवार को देहरादून के जाखन में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जलागम बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जाप्राप्त कैबिनेट मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने डा0 मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होनें कहा कि दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की नीति से राष्ट्रनिर्माण की भूमिका में कभी सफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने इस नीति का विरोध किया और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। देश का व्यक्ति नागरिक भली-भाॅति डा0 मुखर्जी के बलिदान से परिचित है और वह जानता है कि कश्मीर को देश का अखण्ड हिस्सा बनाने के लिए डा0 मुखर्जी ने क्या किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सेवा के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होनें कोरोना काल में विधायक गणेश जोशी द्वारा किये गये कार्यो की सराहना भी की। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष उत्तम रमोला, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, योगेश कुमार, कमल थापा, चुन्नी लाल, सत्येन्द्र नाथ, मंसूर खान, निशा शर्मा, बृजलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।