देवदार के 24 नग समेत एक वाहन सीज
विकासनगर। चकराता वन प्रभाग की रिवर रेंज ने अखलाड़ के पास एक वाहन से 24 स्लीपर देवदार के बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने वाहन को स्लीपर सहित सीज कर मुकदमा दर्ज किया है। वाहन चालक को बॉंड भर कर छोड़ दिया गया है।
रिवर रेंज के क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। इस पर वन विभाग की टीम ने अलग-अलग मार्गों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। लखवाड़ बैंड के पास एक वाहन बिना चेकिंग कराए आगे निकल गया। टीम ने वाहन का पीछा किया। करीब चौदह किमी तक पीछा करने के बाद अखलाड़ के पास वाहन की घेराबंदी कर रोक दिया गया। तलाशी लेने पर वाहन से देवदार की लकड़ी के 24 स्लीपर बरामद किए गए। जिसके बाद वाहन डाकपत्थर स्थित रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया है। बताया कि क्षेत्र में लकड़ी और अन्य उत्पादों की तस्करी को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की टीम में वन दरोगा देवेंद्र मिश्रा, कमल नयन, मेहरबान सिंह, खड़क बहादुर, किसन सिंह नेगी, रोहित कुमार, तरुण शर्मा, इकेश राणा शामिल रहे।