नाले की दीवार तोड़ घरों में घुसा पानी
देहरादून। आज प्रातः काल में अचानक से मन्नूगंज इलाके के एक क्षेत्र में अचानक से वहां से बह रहे नाले में उफान आ गया और नाले का पानी देखते ही देखते लोगों के घरों तक जा पहुंचा। सहायक नगर आयुक्त एस0पी0 जोशी से मिली जानकारी के अनुसार नाले के दोनों और उंचा जाल लगा होने के बावजूद भी लोग नाले में लगातार जाल के उपर से कबाड़ फेंकते आ रहा हैं जिस कारण नाले में कबाड़ जमा होने के कारण पानी का लेवल उपर दीवार तक आ गया और दीवार जो कि नाले के दोनों ओर बनी है एक साईड की दीवार को तोड़कर बाहर सड़क से होते हुए लोगों के घरों में जा घुसा। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर जे0सी0बी0 बुलाकर नाले की सफाई करायी और नाले में जो पेड़ की टहनियां पड़ी हुई थीं जिनमें कूड़ा अटका होने के कारण पानी का बहाव भी रूक गया था को हटवाकर पानी का बहाव पुनः सुचारू किया गया।