News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
विधायक जोशी ने गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन बीरपुर पुल का निरीक्षण किया

देहरादून। देहरादून के गढ़ी कैंट में नून नदी पर बना 32 मीटर स्पान का पुल दिसम्बर 2018 में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राज्य योजना की 232 लाख की लागत के माध्यम से जून 2019 में इस पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया था।
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन बीरपुर पुल का निरीक्षण किया। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन की दिक्कत न हो। उन्होनें कहा कि लाकडाउन के कारण क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्व हुए हैं किन्तु मेरा प्रयास है कि अधूरे कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जा सके ताकि आमजन की कोई परेशानी न हो। अधिकारियों ने बताया कि पुल का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। लाकडाउन के कारण कई वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, अब उम्मीद है कि अगले एक-दो माह में पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चैहान, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, जेई जीएस रावत, सचिन आदि उपस्थित रहे।





Interesting points about evolving gaming ecosystems! Platforms like scatterna slot download are pushing boundaries with social features & tech – responsible gaming is key for sustainable growth, though!