पशुओं के टीकाकरण की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश/डोईवाला। उत्तराखंड में पशुओं में फैली लंपी बीमारी ने डोईवाला क्षेत्र में भी अपने पैर पसार लिए है। इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग गंभीर नहीं है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पशुओं का टीकाकरण किए जाने की मांग की।
मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में पशुपालन ही कई ग्रामीणों का मुख्य रोजगार है। यहां अधिकांश लोग गो पालन करते हैं। कहा कि पीड़ित किसान जब पशु चिकित्सालय में ले जाते हैं, तो वहां इस बीमारी के इलाज के लिए कोई वैक्सीन आदि मौजूद नहीं है। पशु चिकित्सा विभाग और राज्य सरकार शीघ्र इस ओर ध्यान देते हुए पशुओं को लंपी बीमारी के बचाने के लिए टीकाकरण करे।
प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह, किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव याकूब अली, किसान नेता बलबीर सिंह, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, मोहित उनियाल, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा, किसान सभा के जाहिद अंजुम, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, इलियास अली, मोहम्मद अकरम, शुभम, इकराम आदि शामिल रहे।