मंडी में आ रही शिकायतों को लेकर सख्ती से उठाये जायेंगे कदम-अजय डबराल

देहरादून। आज एस0डी न्यूज क संवाददाता ने एक बार फिर से निरंजनपुर स्थित कृषि मंडी के सचिव अजय डबराल जी से उनके कार्यालय में सम्पर्क कर मंडी समिति के कार्यकलापों, मंडी परिसर में अवैध रूप से लग रही रेहड़ी, ठेली व माशाखोरों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर चर्चा की साथ ही शिकायत प्रकोष्ठ व फोर व्हीलर हेतु लागू की गयी आॅड इवन स्किम के बारे में चर्चा की जिसके बारे में विस्तार से बताते हुए मंडी सचिव अजय डबराल जी ने बताया कि मंडी परिसर में आ रही शिकायतों को लेकर सख्त कदम उठाये जा रहे हैं और कल से एक बार पुनः अतिक्रमण के विरूद्व अभियान चलाया जायेगा साथ ही मंडी परिसर के आढतियों से भी कहा गया है कि उनके अधिनस्थ जितने भी मजदूर या पल्लेदार हैं उनका वैरीफिकेशन करकार्यालय को उपलब्ध करायें। साथ ही आॅड इवन व्यवस्था को और सख्ती से लागू किया जायेगा। उन्होंने हमारे संवाददाता से और भी कई जानकारियां साझा कीं, जिनको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-



