Uttarakhand

महिला से पर्स लूटकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। अवगत कराना है कि दिनांक 24-11-2020 को सिटी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तहसील चौक पर समय करीब 07-00बजे सांय अज्ञात बदमाशों द्वारा क्लेमनटाउन निवासी नजमा राव से पर्स लूट लिया है एवं फरार हो गये हैं। उक्त महिला द्वारा थाना कोतवाली पर पर्स लूट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-343/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया सूचना प्राप्त होते ही  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दिये गये। घटना तथा अभियुक्तों के सम्बन्ध में पीडित तथा घटना स्थल के आसपास लोगों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा घटना तथा अभियुक्तों के सम्बन्ध में कंट्रोल रुम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियो के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित कर तलाश प्रारम्भ करवायी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को स्वयं ब्रीफ कर घटना के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर को पुनः निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशानुसार उक्त लूट के खुलासे के लिये करीब सात टीमें गठित की गयी एवं घटना के वर्कआउट के लिये अलग अलग दिशाओं पर काम करना प्रारम्भ किया। वादिनी से पूछताछ एवं घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर यह लग रहा था कि यह घटना किसी प्रोफेशनल अपराधियों द्वारा की गयी है जिनमे से टीमों द्वारा
01- पूर्व में इस प्रकार की घटना को करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी की  गयी। एवं टप्पेबाजी एवं लूट करने वाले ऐसे अपराधी जो देहरादून अथवा आसपास घटना करते हैं ऐसे करीब तीन सौ अपराधियों को चिन्हित किया गया एवं यह वैरिफाई किया गया कि इनमें से अपराधी जेल में हैं एवं कितने अफराधी बाहर हैं। जेल से बाहर वाले अपराधियों को मेनुअली वैरिफाई किया एवं उनकी लोकेशन के विषय में उनसे पूछताछ की गयी। इनमें से कई अपराधी ऐसे भी थे जो घरों पर मौजूद नही थे जिनका वैरिफाई का प्रयास जारी था।
02- घटनास्थल के आसपास करीब एक हजार लोगों से भी टीमों द्वारा पूछताछ कर जानकारी ली गयी जो उस दिन घटना स्थल के आसपास थे एवं सीसीटीवी में भी दिख रहे थे एवं आसपास के करीब दो सौ दुकानदारों से भी पूछताछ की गयी।
03- घटनास्थल के आसपास के करीब 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं पीडिता के घटनास्थल पर आने के रुट को भी चैक किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिनमें से एक का हुलिया पीडिता द्वारा बताये गये संदिग्ध के हुलिये से मैच खा रहा था। उक्त दोनो संदिग्धो के आने के मार्ग को चैक किया गया तो घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर  एक लाल रंग की स्कूटी संदिग्ध दिखी जिसमें बैठे लडको का हुलिया संदिग्ध लग रहा था। उक्त स्कूटी को संदिग्ध मानकर स्कूटी सवारों के घटनास्थल पर आने जाने वाले रुट के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। उक्त स्कूटी का मूवमेंट काफी संदिग्ध लगा जिससे यह लगा कि घटना करने वाले अभियुक्तों द्वारा घटना में उक्त स्कूटी का प्रयोग किया गया।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर गहनता से छानबीन करने पर एवं देहरादून में कई मुखबिर तन्त्रो को सक्रिय करने पर यह सूचना प्राप्त हुयी की उक्त घटना में संदिग्ध दिखने वाला एक लडका दीपक शर्मा लग रहा है जो इसी तरह की घटनाओ को अंजाम देता हैं। दीपक शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घटना के दिन वह भी लाल स्कूटी घटनास्थल के आसपास घूम रहा था जिससे पुलिस टीम को यह क्लियर हो गया कि दीपक शर्मा जो एक शातिर अपराधी है जिसके पास एख लाल रंग की स्कूटी है एवं जिसका हुलिया भी मेल खा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा दीपक शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं दीपक शर्मा के घर के आसपास मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिससे जानकारी मिली कि दीपक शर्मा अपने एक अन्य साथी दीपक के साथ ही रहता है। आज दिनांक 30.11.2020 को दीपक शर्मा को उसके अन्य साथी दीपक कुमार को मोथरोवाला से पकड लिया गया जिनके पास से एक लाल स्कूटी भी मिली।
दीपक शर्मा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पूरे घटनाक्रम को बताया गया एवं घटना करना स्वीकार किया गया। दीपक शर्मा ने बताया कि वह पहले भी कई बार जेल गया है 24.11.2020 को अपने अन्य साथी दीपक के साथ मोथरोवाला से घटना करने के लिये करीब साढे पांच बजे अपनी लाल रंग की स्कूटी से चले एवं दून अस्पताल  के पास स्कूटी को खडी कर दोनो पैदल पैदल तहसील चौक गये एवं लूट करने के इरादे से आने जाने वाली महिलाओ पर रैकी करने लगे एक महिला जिसके दोनो हाथों में पालीथी एवं पर्स था जिसे टारगेट किया एवं महिला के पीछे पीछे चलकर तहसील चौक पर जैसे ही यह महिला विक्रम में बैठने लगी तुरंत उसका पर्स लूट लिया एवं लूट कर दोनो अलग अलग दिशाओं में भाग गये एवं घूम कर दोनो दून अस्पताल चौक पर पहुंचे एवं स्कूटी में बैठकर वापस अपने घर आ गये।
नाम पता अभियुक्त गण –
1- दीपक पुत्र शैलेन्द्र निवासी मोथरोवाला थाना नेहरूकालोनी देहरादून उम्र-25 वर्ष
2- दीपक पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी मोथरोवाला थाना नेहरूकालोनी देहरादून उम्र-26 वर्ष।
बरामदा माल का विवरण –
घटना में लूटे गये 11,000/-रूपये नगद,
एक स्कूटी लाल रंग
सफेद पट्टा सिर का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button