Loksabha Election 2019 : बुधवार को अमेठी संसदीय सीट से भी राहुल गांधी दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र,इस मौके पर सोनिया.प्रियंका भी होंगी साथ
अमेठी। पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी संसदीय सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी व महासचिव प्रियंका वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार रात आठ बजे अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अमेठी के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां से वह बुधवार सुबह नामांकन करने अमेठी अपने संसदीय क्षेत्र जाएंगे। बताया जाता है कि वह फुरसतगंज हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां उनकी मां सोनिया गांधी दिल्ली से आएंगी। यहीं से सोनिया, प्रियंका और राहुल एक साथ रोड शो में निकलेंगे, जिसके बाद राहुल नामांकन दाखिल करेंगे। चूंकि अगले ही दिन गुरुवार 11 अप्रैल को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का नामांकन होना है। ऐसे में प्रियंका और सोनिया रायबरेली स्थित गेस्ट हाउस में आकर रुकेंगी, जबकि राहुल गांधी बिहार में जनसभा संबोधित करने हेलीकॉप्टर से चले जाएंगे। पिछले सप्ताह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी अपना नामांकन भरा है। इस दौरान वहां भी उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो किया था। उनके साथ प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थीं। बुधवार को अमेठी में भी भव्य रोड शो की तैयारी है। रोड शो में भारी भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेसी देर शाम तक जुटे रहे।