News UpdatePoliticsउत्तरप्रदेश
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में ज्वाईनिंग का दौर जारी, बसपा सरकार में मंत्री रहे राज बहादुर सिंह ने ज्वाईन की कांग्रेस
लख़नऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सेवानिवृत्त आई0पी0एस0 श्री उमेश कुमार सिंह, श्रीमती निशी सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री श्री राज बहादुर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी के महासचिव मनोज जायसवाल, रवि प्रकाश सिंह, श्री जावेद अली खां, श्रीमती रितू अग्रवाल, सुनील कुमार, शाहिद खान, मो0 सलीम एवं मो0 आजम खां सहित सैकड़ों लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा0 राहुल राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में आये सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है आए दिन अपराधियों द्वारा हत्या, डकैती, बलात्कार, लूट जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश की जनता में घोर निराशा है। नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की जनता के दुख दर्द को समझना तथा भविष्य में उसे दूर करने का प्रयास करने का है। जिससे प्रभावित होकर आज कई राजनैतिक दल एवं आम जनता अपना विश्वास कांग्रेस पार्टी में जता रही हैं। अब देश एवं प्रदेश की जनता को भरोसा हो गया है कि सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के कुशासन से हमें निजात दिला सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम जी के सहयोगी रहे पूर्व मंत्री एवं पूर्व आई0पी0एस0 अधिकारी जैसे बुद्धिजीवि लोगांे का कांग्रेस पार्टी में आना इस बात का संकेत है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में तेजी से मजबूत हो रही है और हर वर्ग व हर समाज की जनता हमारे साथ खड़ी हो रही है।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व आई0पी0एस0 उमेश सिंह जी ने कहा कि हमारे सदस्यता ग्रहण करने का मकसद पार्टी को मजबूत करना है ताकि कमजोरों के हक की लड़ाई लड़ी जा सके। जिस तरह से मैने पुलिस अधिकारी के तौर पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम किया और प्रदेश को अपराधियों से मुक्त रखने का प्रयास किया उसी तरह मैं कांग्रेस पार्टी में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करुंगा। यह मेरे जीवन की नई पारी है जिसमें मेरी धर्मपत्नी भी मेरे साथ आकर पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान करंेगी।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से दुल्लू राम, जे0पी0 सिंह, नागेन्द्र सिंह, श्रीमती शीतला, राजन, श्रीमती ननका देवी, सुरेन्द्र प्रताप, राहुल गौतम, कु0 राखी गौतम, श्रीमती रचना, प्रदीप कुमार, रवि गौतम, अरविन्द, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अकील चौधरी, अनिल, सूर्य प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रभारी प्र्शासन दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व एम0एल0सी0 दीपक सिंह, उ0प्र0 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम, प्रदेश प्रवक्ता डा0 सी0पी0 राय, पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, डा0 जियाराम वर्मा, मो0 तालिब अली, अमित श्रीवस्तव त्यागी, डा0 पी0 के0 त्यागी, डा0 इरफान अहमद, शशिकांत चौबे, शराफत अली, छोटेलाल, राजेश काली, अनिल मिश्रा, अकील चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।