कोटा के सबसे बड़े एमबीएस सरकारी अस्पताल में चूहों ने आतंकका आतंक, मोर्चरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर डाला

जयपुर। देश में कोचिंग नगरी के रूप में प्रसिद्ध कोटा के सबसे बड़े एमबीएस सरकारी अस्पताल में चूहों ने आतंक मचा रखा है। चूहों का आतंक इतना है कि यहां मोर्चरी में रखे शव भी सुरक्षित नहीं है। चूहों ने रविवार रात को मोर्चरी में रखे एक शव को कुतर दिया। सोमवार सुबह घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, बूंदी निवासी जाहिद हुसैन की रविवार देर रात एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद जाहिद हुसैन के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाना था। रात को चूहों ने शव का मुंह कुतर दिया। सोमवार सुबह शव लेने आए परिजनों ने उसे देखा तो उन्हें इसका पता चला, इस पर उन्होंने हंगामा कर शुरू कर दिया, हालांकि समझाइश के बाद वे शांत हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। मृतक के भाई मोसिन खान ने आरोप लगाया कि रात को शव को मोर्चरी के डी-फ्रीज में नहीं रखकर खुले में रख दिया गया। इस कारण चूहों ने शव का मुंह कुतर दिया। सुबह मोर्चरी के कर्मचारियों ने चूहों द्वारा काटे गए स्थान पर ड्रेसिंग करके शव को पैक करके रख दिया। शव का फोटो भी नहीं लेने दिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।