AdministrationNews UpdateUttarakhand
किसानों एवं उपभोक्ताओं आदि की समस्याओं के समाधान के लिये किया गया है शिकायत प्रकोष्ठ का गठनः-अजय डबराल

देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज केे संवाददाता ने निरंजनपुर मंडी के सचिव अजय डबराल जी से उनके कार्यालय में सम्पर्क कर मंडी समिति के कार्यकलापों को लेकर चर्चा की गयी। वार्ता के दौरान मंडी समिति के सचिव अजय डबराल जी ने बताया कि किसानों उपभोक्ताओं आदि की किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर एक शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है जिसमें शिकायत दर्ज करायी जा सकती है जिसका कि तुरंत ही संज्ञान लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने मंडी में अतिक्रमण इत्यादि पर की जा रही व भविष्य में की जाने वाली कार्यवाही का भी जिक्र किया । उन्होंने और भी कई जानकारियांहमारे संवादाता के साथ साझा की जिनको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-