कल 27 मार्च 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक के लिए खाद्य सामग्री के क्रय विक्रय के लिए समय निर्धारित किया गया है:-जिलाधिकारी

देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण देश में किये गये 21 दिन के लाॅक डाउन के दूसरे दिन आज निर्धारित समय अनुसार आवश्यक सेवाएं यथा डीजल, पैट्रोल, गैस, खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दवा तथा पशुओं के चारे की आपूर्ति निर्बाद रही। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि निर्धारित समयानुसार खाद्य वस्तुओं के क्रय-विक्रय के समय समस्त जनपद के विभिन्न तहसीलों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक मीटर की दूरी पर चूने के सफेद निशान लगवाकर जनमानस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं दिये गये निर्देशों के अनुपालन मंें ब्लिचिंग व सोडियम होइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं एवं खाद्यान प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सामग्री क्रय करते समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का परिपालन एवं अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने जनपद में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित दरों पर ही हो इसके लिए उन्होंने विभिन्न तहसीलों की सयंुक्त टीमों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर निरीक्षण अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून में झुग्गी झोपड़ियों एवं बस्तियों में निवासरत् लगभग 95 अकुशल श्रमिकों एवं उनके परिवारों को खाद्यान किट (3 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 1 रिफाइण्ड, मसाले व नमक) उपलब्ध कराई गयी। जिलाधिकारी की पहल पर जिसमें जनपद के ऐसे वरिष्ठ नागरिकों एवं ऐसे विद्यार्थी जिनके पास खाना बनाने की सुविधा उपलब्ध नही है को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज 2 वरिष्ठ नागरिकों एवं 48 विद्यार्थियों ने भोजन उपलब्ध कराने हेतु अपना पंजीकरण करवाया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कल 27 मार्च 2020 को जनमानस के लिए प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक के लिए खाद्य सामग्री के क्रय विक्रय के लिए समय निर्धारित किया गया है। दूध, फल व सब्जी की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी। सभी चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े एवं शासकीय तथा वास्तविक रूप में बीमार व्यक्तियों को लाने व ले जाने वाले वाहनों को छूट होगी। इसी के साथ दोपहिया वाहन में एक से अधिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नही होगी। कल दिनांक 27 मार्च 2020 को आढत बाजार केवल खुदरा व्यापारियों को सामग्री विक्रय करने हेतु अपरान्ह 02 से 04 बजे तक ही खुला रहेगा, किन्तु ऐसे थोक व्यापारियों से केवल खुदरा व्यापारी ही सामान क्रय कर सकेंगे, जो पुलिस द्वारा निर्गत किये गये पास पर ही आवागमन कर सकेंगे। इस दौरान जनमानस इस खरीदारी से प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार कल निरंजनपुर स्थित सब्जी मण्डी से खुदरा व्यापारी ही सब्जी खरीद सकेगें। आम नागरिकों को सब्जी की आपूर्ति मोबाइल ठेला एवं वैन के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी। खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग से सम्बन्धित दुकाने भी आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित हैं वे भी कल से अपने निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक खुली रहेगी। खाद्य एवं आवश्यक सामग्रियों का निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेना आपराधिक होगा, जिसके लिए सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
जनपद के नागरिकों जो पका हुआ खाना अपने निवास स्थान में मंगवाना चाहते हैं, वे अपने आवास के निकटतम जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त टीफिन (भोजना) बनाने वालों से जिसकी सूची जिला प्रशासन की वेबसाईट में कमीतंकनदण्हवअण्पदध्कमीतंकनदण्
जिलाधिकारी अवगत कराया है कि यदि कोई व्यक्ति भुगतान के आधार पर स्वंय आयसोलेट होना चाहते हैं तो इस निमित्त जनपद मेें होटल सोलिटीयर में 29 कक्ष उपलब्ध हैं, जिनमें 2 हजार रू0 प्रति व्यक्ति, प्रति कक्ष की दर सम्बन्धित को भुगतान करना होगा तथा आयसोलेट के दौरान चाय, नाश्ता एवं खाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।





I do not even understand how I finished up right here, however I assumed this
publish used to be great. I do not know who
you might be but certainly you are going to a well-known blogger in the
event you are not already. Cheers!
I really like what you guys are up too. This sort of clever work and coverage!
Keep up the amazing works guys I’ve you guys to my blogroll.