crimeNews UpdateUttarakhand

पुलिस कर्मी के घर से लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी

हरिद्वार। बंद मकान में धावा बोलते हुए चोरों ने पुलिस कर्मी के घर से लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी का यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार रुड़की डिफेंस कॉलोनी निवासी पूनम के पति सत्येंद्र रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही के पद तैनात है और उनकी पोस्टिंग तमिलनाडु में है वहीं पूनम भी अपने मूल गांव ताजपुर जिला मुजफ्फरनगर अपने बच्चों की छुटिृयां बिताने गई थी। 22 जून को पड़ोसियों ने सूचना देकर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला है वह आनन फानन में रुड़की आई तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गये। जिसमें 22 जून की सुबह ढाई बजे दो नकाबपोश चोर बाईक से आते और घर का ताला तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं मामले में पुलिस को तहरीर देकर पूनम ने बताया है कि घर से लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी हुआ है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर आई है मामले में कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button